'बंटी और बबली 2' के सेट पर ऐसे मस्ती करते हैं सिद्धांत- शरवरी, बाकी टीम को भी बनाया खेल का हिस्सा


सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी, यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आने वाले हैं। दोनों इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी पहली किस्त ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। सिद्धांत और शरवरी सेट पर भी कुछ इसी माहौल में शूट कर रहे हैं। दोनों की चुलबुली केमिस्ट्री से काम के दौरान माहौल भी खुशनुमा रहता है। इस दौरान दोनों लूडो भी खेलते हैं। सिर्फ सिद्धांत और शरवरी ही नहीं बल्कि सेट पर मौजूद टीम भी इस खेल का हिस्सा बनती है।



सेट के माहौल के बारे में बात करते शरवरी ने कहा, 'मैं और मेरी टीम सेट पर खाली समय में लूडो खेलना पसंद करते हैं। यह खेल हमें खूब पसंद आता है। सेट पर हम सभी का लूडो खेलने के लिए स्वागत करते हैं। जो यह खेल खेलने का उत्सुक होता है वह हमारे साथ आकर खेलता है। एक दिन सिद्धांत और उनकी टीम भी लूडो का लुत्फ उठाने के लिए हमारे साथ आ गई। हमारे फिल्म का माहौल काफी मनोरंजक है। यह टीम की एकता को और भी मजबूत बनाता है। टीम बंटी और टीम बबली के बीच लूडो का रोमांचक सेशन होता है जो लाजवाब होता है।'



सिद्धांत और शरवरी के अलावा रानी मुखर्जी और सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। दोनों फिल्म में असल बंटी और बबली के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से पहले दोनों 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' में नजर आ चुके हैं।


फिल्म 'बंटी और बबली 2'  वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित की जा रही है। निर्देशक के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है। इससे पहले वह फिल्म 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। बहुप्रतीक्षित 'बंटी और बबली 2', 26 जून को रिलीज हो रही है।