कोल्ड्रिंक पीना पड़ा महंगा, पड़ोसी नहीं पहुंचता तो

सॉफ्टड्रिंक यानि कोल्डड्रिंक का सेवन भी हो सकता है घातक 



अभी तक आपने कोल्ड्रिंक की बोतल में पाये जा रहे तमाम तरह के कीट पतंगों की बात आपने सुनी होगी किसी में छिपकली पायी गयी तो किसी में कुछ और लेकिन आज एक और मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। ये मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है। जहां डोला गांव में रहने वाले साबिर के परिवार के सभी लोगो ने रात को आराम से खाना खाया, और फिर थोड़ी ही देर बाद साबिर का बेटा बाज़ार में शरीफ खान की दुकान से एक ढाई लीटर की माजा कोल्ड्रिंक की बोतल लेकर आया।


जिसके बाद परिवार के सभी लोगों ने कोल्ड्रिंक का मजा लिया लेकिन थोड़ी ही देर में माजा का मजा सजा में बदल गया।  धीरे धीरे सभी लोगो को पेट में दर्द शुरू हुआ और चक्कर आने लगे और और देखते ही देखते सभी एक एक कर बेहोश होने लगे। वो तो गनीमत रही कि पड़ोस में रहने वाले एक शख्स को शाबिर के घर किसी काम से जाना पड़ गया, जब वो शाबिर के घर पहुंचा तो देखा सभी बेहोशी की हालत में हैं, बेहोशी की हालत में देखकर उसके होश उड़ गये, थोड़ी ही देर बाद वहां पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह से ग्रामीणों ने साबिर , उसकी पत्नी शहनाज़ , बेटी साहिबा , हनिमा , मुस्कान ,असफा ओर बेटे जुबेर व सलमान को पीएचसी पिलाना में भर्ती कराया जहा से उनकी हालत की गम्भीरता को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी लोगो की हालत में सुधार बताया जा रहा है।


फिलहाल स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को कब्जे में लेकर जांच में जुटे है।  सवाल कई हैं, बड़ी बड़ी कोल्ड्रिंक कंपनियां सुरक्षा मानकों के लिये लाखों करोड़ो रुपये खर्च करने की बात करती हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग इस तरह की मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं, अब ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर क्या खामी सामने निकलकर आती है।