छेडछाड़ से परेशान विधवा दो बेटियों संग कुएं में कूदी

कानपुर।   छेड़छाड़ और स्वजन के तानों से तंग एक विधवा महिला ने दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। मामला क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। पीड़िता के मुताबिक बुधवार रात नौ बजे पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में आकर दरवाजा खटखटाया। गेट खोलते ही वह छेड़छाड़ करने लगाशोर मचाने पर पड़ोस के घर से आए ससुरालिया ने युवक को मारपीट कर ससुरालिया ने युवक को मारपीट भगा दिया। इसके बाद स्वजन भला-बुरा कहा और ताने दिए।


गुरुवार को बड़ी बहन की ओर से दिए गए पांच हजार रुपये जला दिए। दोपहर एक बजे दोनों बेटियों को लेकर उसी कुएं पर पहुंची, जहां पति ने जान दी महिला के देवर ने बताया कि दोपहर वह खेत में खाद डाल रहा था।


भाभी  को कुएं में कूदते देखकर शोर मचायाऔर ग्रामीणों को बुलाकर रस्सी सहारे कुएं में उतरा और महिला व तीन साल की बेटी को बाहर निकाल लियाधमहा बच्चा का पता नहा चल सकापालस न माक पर पहुचकर गाताखारा को कुएं में उतारा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दूसरी बेटी की तलाश जा रही है। छेड़छाड़ का आरोपित फरार है। उसे तलाशा जा रहा है।