होली के पर्व पर बिजनौर जिले के शराब माफियाओं पर पुलिस के साथ आबकारी विभाग की कड़ी नजर है। शराब माफिया गैर राज्यों से शराब की खेप जिले में पहुंचाने की जुगत में लगे हैं। जिले के 41 शराब माफिया आबकारी विभाग के रडार पर हैं। विभाग होली से पहले इनकी घेराबंदी करने में जुटा है।
होली पर शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं। ये शराब माफिया हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से कम कीमत पर शराब लाकर जिले में बेचते हैं। गैर राज्यों की शराब की आड़ में जिले में बनाई गई शराब भी लोगों को परोसी जाती है। जिले के 41 शराब माफिया आबकारी विभाग के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक ये शराब माफिया गैर राज्यों से शराब लाकर ईख के खेत या खाली पड़े भवनों में उतारते हैं और गुपचुप तरीके से इसे बेचा जाता है।
कई बार आरोप लगते हैं कि पुलिस व आबकारी विभाग की शराब माफिया से मिलीभगत रहती है। अवैध शराब तब पकड़ी जाती है जब दूसरा माफिया उनकी शराब पकड़वाता है। यह भी पता लगाना आसान नहीं होता कि बाहर से लाई शराब को कहां छिपाकर रख रखा है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक पूरे जिले में 41 शराब माफिया सक्रिय हैं। होली पर विभाग की इन पर पैनी नजर है। इनकी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है।
ये हैं शराब माफिया
शहर कोतवाली थाने के गांव अमीरपुर गंगू निवासी हेमेंद्र उर्फ गोपी टार्जन, गांव भरैरा निवासी मुनेंद्र, कस्बा झालू निवासी रवि, हीमपुर थाने के गांव झाल उलेढ़ा निवासी नीरज, मंडावर थाने के गांव तिमरपुर निवासी अमित उर्फ मोंटी, शहर कोतवाली के गांव स्वाहेड़ी खुर्द निवासी अभिजीत उर्फ घसीटा, हीमपुर थाने के गांव चौकपुरी निवासी शुभम व दीपू, हल्दौर थाने के गांव रसूलपुर निवासी प्रवेंद्र, नजीबाबाद के गुरूद्वारा के पास रहने वाले राहुल शर्मा, नगीना थाने के गांव ज्ञानपुर निवासी चंद्रमोहन उर्फ विंकी, बढ़ापुर थाने के गांव चंपतपुर चकला निवासी अंग्रेज सिंह, नगीना थाने के गांव कोटरा निवासी सोहित, नूरपुर थाने के गांव गोहावर निवासी देवेंद्र, सुधीर, नूरपुर थाने के गांव अलीनगर पालनी निवासी योगेश कुमार, नूरपुर थाने के गांव रोशनपुर निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ मोनू, स्योहारा थाने के गांव बूढ़ा नंगला निवासी निपेंद्र सिंह हैं।
इसके अलावा नजीबाबाद क्षेत्र के गांव श्रवणपुर निवासी विजेंद्र उर्फ चुहिया, गांव शाहपुर खैरूल्लापुर निवासी विजय, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंधेली निवासी मिंटू, बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी हरि सिंह, नूरपुर थाने के गांव गोहावर निवासी रजनीश उर्फ पिंटू, मंडावर थाने के गांव टीमला निवासी ठेकेदार उर्फ राजवीर, सुंदर, अरविंद, संजीव बिट्टू, तिमरपुर निवासी आकाश उर्फ काले, नूरपुर थाने के गांव ढ़ीकली बेड़ा निवासी युसूफ, हीमपुर थाने के गांव सिकंभदरी निवासी राजा व जोगा, छाछरीमोड़ निवासी अंकित, बढ़ापुर थाने के गांव टांडा साहूवाला निवासी विजेंद्र उर्फ बिट्टू, काली, इंदर, शहर कोतवाली के गांव सालमाबाद निवासी राजेंद्र, चिंटू, आबकारी विभाग में चिह्नित शराब माफिया हैं।