हर जिले में पसरा है सन्‍नाटा, CoronaVirus के संदिग्‍धों को लेकर भी एहतियात

आगरा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगरा मंडल के हर जिले में लोग भागीदारी कर रहे हैं। मैनपुरी, एटा, फीरोजाबाद, मथुरा और कासगंज में लोगों ने स्‍वयं को घरों में कैद कर लिया। वहीं कोरोना वायरस के संदिग्‍धों को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। संदिग्‍धों को जांच के लिए जिला अस्‍पताल भेजा जा रहा है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम में एटा के लोग शतप्रतिशत भागीदार बने हैं। जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। लोग स्वेच्छा से ही सुबह से घरों से नहीं निकले। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, गलीकूचे तक सूने हैं। जनता लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। दवा की दुकानें तक बंद हैं। इस बीच राजा का रामपुर के गांव रायपुर में रविवार को पांच संदिग्धों को जिला अस्पताल भेजा गया है।


सुबह से ही लोगों ने खुद को घरों में बंद रखना ही उचित समझा। स्थिति यह है कि लोग अपनी बालकनी में से झांककर सड़कों का नजारा देख रहे हैं, लेकिन वे बाहर नहीं निकल रहे। जीटी रोड, कचहरी रोड, ठंडी, शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड आदि सूने पड़े हैं। जिला अस्पताल में सभी आकस्मिक व्यवस्थाएं की गई हैं। चौराहों और गलीकूचों के नुक्कड़ों पर पुलिस की तैनाती है। कोई भी अगर बाहर निकलने की कोशिश करता है तो पुलिसकर्मी उससे घर में ही रहने की अपील करते नजर आते हैं। पुलिस की गाड़ियां जगह-जगह मुनादी करती दिखाई दे रही हैं, जिनमें अपीलें की जा रही हैं कि लोग घरों से न निकलें। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि पूरे जिले में जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। सब लोग स्वेच्छा से कोरोना के खिलाफ जंग में भागीदार बने हुए हैं। इधर एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिलेभर में पुलिस मुस्तैद है और निरंतर गश्त किया जा रहा है। लोगों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।